You-Tube चेंनेल कैसे बनाये I

YouTube चैनल कैसे बनाएं? मोबाइल और लैपटॉप पर वीडियोज देखने के दौरान अक्सर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि आखिर अपना YouTube चैनल कैसे बनाएं? क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है, जो बेहद ही आसान तरीके से आपकी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने रखता है। जहां लोग आपकी वीडियोज को लाइक, शेयर और कमेंट करते हैं। यही वजह है कि आज काफी लोग यूट्यूब वीडियो क्रिएट कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को यूट्यूब के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं l तो चलिए बताते हैं कैसे बनाएं यूट्यूब चैनल?

YouTube पर नया एडवांस्ड फ़ीचर: 17 अगस्त 2025 से, अपने Shorts में अपने चैनल के किसी दूसरे वीडियो का लिंक शामिल करने के लिए उसे एडिट करें। यह लिंक Shorts प्लेयर में दिखेगा और दर्शकों को आपके Shorts से आपके दूसरे YouTube कंटेंट पर डायरेक्ट करने में मदद करेगा। वीडियो, Shorts और लाइव कंटेंट को लिंक किया जा सकता है। आप जो वीडियो चुनेंगे वह पब्लिक या अनलिस्टेड होना चाहिए, और हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। यह बदलाव धीरे-धीरे रोल आउट किया जाएगा और जब तक यह फ़ीचर पूरी तरह से रोल आउट नहीं हो जाता, तब तक यह सभी चैनलों या दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है।
आप कुछ आसान स्टेप्स में YouTube पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से अपने वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करें। YouTube पर सुपरवाइज़्ड एक्सपीरियंस के साथ अपलोडिंग उपलब्ध नहीं हो सकती है। यहाँ और जानें।

You-Tube मोनीटाइज के लिए कितना सब्सक्राइब और व्यू चाहिए I

रिपोर्ट्स की मानें, तो एक यूट्यूब चैनल को मॉनेटाइज होने के लिए उसे 500 सब्सक्राइबर्स पार करने होते हैं। वहीं, अगर आप एडवर्टाइजमेंट के जरिए अलग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके चैनल पर मिनिमम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। इस सब के अलावा आपको यूट्यूब की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होता है, तभी आपका चैनल मॉनेटाइज हो सकता है।

पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल के 4000 घंटे पब्लिक वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। ये वॉच टाइम 12 महीने में ही पूरा होना चाहिए।
इसके अलावा 10 मिलियन पब्लिक यूट्यूब शॉर्ट व्यूज होने पर भी आपकी कमाई शुरू हो सकती है। इसे आपको 90 दिनों में पूरा करना होता है।

You-Tube मोनीटाइज कैसे करे I

आज के समय मे लोग यूट्यूब पर वीडियोज़ बनाकर लाखों ही नहीं साल मे करोड़ों रुपये कमा रहे हैं लेकिन यूट्यूब का रोजाना कुछ ना कुछ नया अपडेट आता ही रहता है और यूट्यूब पर विडियो डालकर पैसे कमाने के तरीकों मे कॉफी बदलाव ल रहा हैं पिछले कुछ सालों मे यूट्यूब ने अपने पार्टनर प्रोग्राम के नियम मे बहुत सारे बदलाव किए हैं आप सभी को बता दे यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए हमे अपने चैनल को Monetize करना पड़ता हैं लेकिन यूट्यूब ने चैनल Monetization के नियम पर बहुत सारे बदलाव किए हैं.

आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम 2024 मे यूट्यूब चैनल Monetize कैसे करे और यूट्यूब चैनल को Monetize करने की जरूरी शर्तों के बारे मे आप सभी लोगों बताने वाले हैं जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल को Monetize कर पाएंगे और यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे |

पैसे आपको गूगल AdSense देता हैं जिनमे का लगभग 40 से 45% यूट्यूब खुद रख लेता हैं बाकी पैसे आपके गूगल AdSense अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट मे महीने के 21 तारीख को भेज दिया जाता हैं अपने यूट्यूब चैनल को मोनिटाइज करने के लिए इस प्रकार apply करे |

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

यूट्यूब चैनल कभी भी अपने आप मोनेटाइज नहीं होता है बल्कि हमें खुद से अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना पड़ता है, वर्तमान मे आए हुए Update के कारण अब ऐसे चैनल जिनका मोनेटाइजेशन ऑन भी नहीं है उन पर भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे जिसका की पैसा Creator को नहीं मिलता है बल्कि उसका पूरा पैसा यूट्यूब खुद रखता है।

कोई भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज तब होता है जब हम यूट्यूब के नियमों और शर्तों का पालन कर रहे होते है एवं यूट्यूब के Partner Program के Criteria को पूरा करते है फिर Monetization के लिए आवेदन करते है जिसके बाद यूट्यूब की टीम हमारे चैनल को Review करती है और फिर जब उसे सब सही लगता है तब उनकी टीम चैनल को Monetize कर देती है |

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के नियम व शर्ते |

1. यूट्यूब के सभी नियमों का पालन करना चाहिए |
2. आपका चैनल इस देश से होना चाहिए जहां यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध हो |
3. आपके यूट्यूब चैनल पर कोई भी कम्यूनिटी guidelines स्ट्राइक सक्रिय न हो |
4. आपके चैनल के वीडियोज़ को पिछले 12 महीनों के भीतर 4000 घंटे बार देखा जाना चाहिए |
5. अगर आपका यूट्यूब चैनल Shorts का है तब पिछले 365 दिनों के भीतर 10 करोड़ Views होने चाहिये।
6. आपका यूट्यूब चैनल पर 1000 से अधिक सब्स्क्राइबर हो |
7. आपका यूट्यूब चैनल एक AdSense अकाउंट से लिंक होना चाहिए |
8. आपके चैनल पर 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू होना चाहिए |

यूट्यूब Video को Monetize करने के वर्तमान नियम |

अपने यूट्यूब वीडियोज को Monetize करके पैसा कमाना चाहते है तब इसके कुछ नियम है जिनका पालन करना होगा जो कुछ इस प्रकार है –

आपका यूट्यूब विडिओ के मालिक आप खुद होना चाहिए मतलब किसी और के वीडियोज़ को आप डाउनलोड करके फिर से यूट्यूब पर अपलोड नहीं कर सकते.

यूट्यूब वीडियोज़ advertising friendly होना चाहिए मतलब आपके वीडियोज़ पर eligible चीजे जैसे मार काट ड्रग्स इत्यादि जो की गलत हैं यह सारी चीजे आपके द्वारा बनाई गई विडिओ मे नहीं होनी चाहिए.

आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विडिओ पर कोई भी ऐसे चीजे उपलब्ध ना हो जो original मालिक के बिना परमिशन के आपने अपने यूट्यूब विडिओ को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया हो.

आपके वीडियोज़ रिपीटेड नहीं होना चाहिए मतलब आपके चैनल पर उपलब्ध वीडियोज़ को फिर से बनाकर दोबारा अपलोड नहीं किया जाना चाहिए.

यूट्यूब शॉर्ट्स का Monetization Criteria |

यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियोज बनाकर भी पैसे कमाया जा सकता है लेकिन शॉर्ट्स वीडियो को Monetize करने का भी एक अलग Criteria रखा गया है यूट्यूब के द्वारा जो की कुछ इस प्रकार है,

चैनल पर कम से कम 500 subscribers होने चाहिये।

चैनल मे पिछले 90 दिनों के भीतर कम से कम 3 वीडियोज Uploaded होने चाहिये।

चैनल मे पिछले 90 दिनों के भीतर 3000 घंटे का Watch time होना चाहिये अन्यथा चैनल मे पिछले 90 दिनों के भीतर 30 लाख Views होने चाहिये।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है ?

कई सारे ऐसे लोग है जो की अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब के Monetization के Criteria को पूरा कर लेते है जिसके बावजूद भी उनका चैनल को Monetize नहीं किया जाता है इसके काफी सारे कारण हो सकते है जैसे चैनल पर कॉपीराइट मौजूद होना, दूसरों के वीडियो को अपलोड करने की वजह से या यूट्यूब के नियमों का सही से पालन न करने की वजह से।

ऐसे मे आप यूट्यूब के नियमों को ध्यान से पढ़कर उनका पालन कीजिए फिर आपका चैनल जरूर ही मोनेटाइज कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ यूट्यूब चैनल के Monetization से जुड़ी समस्त जानकारी को इस लेख की सहायता से साझा कर दिया है। उम्मीद हैं की आपने इस लेख को पढ़कर यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करे? यह आप सभी ने जान लिया होगा अगर आपका कोई भी टेक्नोलाजी, इंटरनेट, सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल को Monetize करने को लेकर हैं सवाल हैं तो हमे कमेन्ट मे पूछ सकते हैं।

अंत मे मैं आप सभी पाठकों से इस लेख को Facebook, Twitter इत्यादि जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करने का निवेदन करता हूँ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *